News

Monday 28 November 2011

राजनीति में रिश्तेदारी नही चलेगी-राहुल

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
राजनीति में रिश्तेदारी नही चलेगी-राहुल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली, 28 नवम्बर (सीएमसी) : राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस सदस्यों को संबोधित करते हुए बदलाव की बात पर जोर दिया. उन्होंने बदलाव का आह्वाण करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से देश के विभिन्न गांवों में जाकर काम करने को कहा.
राहुल ने कहा, ‘हमने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. हिंदुस्तान में एक राजनैतिक संगठन नहीं है जो इस प्रकार बना है. हमने एक सिस्टम बनाया है. आज हिंदुस्तान में चुनाव चुनाव आयोग कराता है उनके बाद जो इफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप कांग्रेस के पास है वो किसी के पास नहीं है.’
उन्होंने कांग्रेस युवा शक्ति को सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा, ‘हम चुनाव हर बूथ में, हर एसेंबली में, हर लोकसभा में और हर स्टेट में करा सकते हैं. विपक्षी दलों ने देखा है कि जो चुनाव हम कराते हैं वो फ्री और फेयर होता है. पंजाब के विपक्षी दलों ने माना है कि जो यूथ कांग्रेस के पास है वो उनके पास नहीं है.’
राहुल ने कहा, ‘सिस्टम से चुनाव होगा. सबके लिए राजनीति के दरवाजे खुले होंगे. राजनीति में रिश्तेदारी नहीं चलेगी. हम वर्तमान स्थिति को बदलने की कोशिश करेंगे.’
राहुल ने गरीबी की समस्या को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा, ’60 साल से गरीबी के खिलाफ लड़ाई चल रही है आगे भी चलेगी. गरीबों के लिए लड़िये. पिछड़ों के लिए लड़िये. यूथ कांग्रेस अब आगे ही बढ़ेगी. 1 करोड़ युवा हमारे साथ हैं. मगर सिर्फ यूथ अकेला काम नहीं कर सकता है. आप कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं. कांग्रेस पार्टी के पास अनुभव, जानकारी, गहराई है. हम इसे युवा शक्ति के साथ तौलना चाहते हैं.’
राहुल ने कहा, ‘आपके लिए एक सिस्टम है. यहां फ्री और फेयर चुनाव होता है. लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं. सबसे बड़ा भ्रष्टाचार राजनीतिक सिस्टम में है. राजनीतिक सिस्टम में नए युवाओं को लाने से भ्रष्टाचार से निजात मिलेगा. आप की जिम्मेदारी है. आप पर हम भरोसा करते हैं. गांवो में जाओ लोगो की समस्या समझो और बदलाव लाओ देश में. युवाओं की लड़ाई लड़ो. लोगों का हाथ पकड़ो. आप सब यहां आये दूर-दूर से आये इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.’

No comments:

Post a Comment