News

Monday 26 December 2011

मेलबर्न टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाया 277 रन

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
 
मेलबर्न टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाया 277 रन 
क्लीन मीडिया संवाददाता

मेलबर्न, 26 दिसम्बर (सीएमसी) : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. पहले दिन के खेल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने 277 रन बना लिए हैं
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने डेविड वार्नर 37 के रूप में पहला झटका दिया. वार्नर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट हुए. यादव ने अपने अगले ही ओवर में शॉन मार्श को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटाते हुए भारत को एक और सफलता दिला दी. 
इसके बाद खेलने आये रिकी पोंटिंग ने पारी को संभाला और 62 रन बना कर उमेश यादव का शिकार बने. चौथे नंबर पर खेलने आये माइकल क्लर्क कुछ खास नही कर सके और 31 रन पर जाहिर खान ने इनको आउट कर दिया. फिर जाहिर ने हसी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद खलने आये बल्लेबाज कोवन 68 रन का योगदान दिया. इनका विकेट अश्विन के खाते में गया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर हैडिन और सिडल खेल रहे थे. हैडिन ने 21 रन और सिडल ने 34 रन बना कर नाबाद है.

No comments:

Post a Comment