News

Tuesday 27 December 2011

मेलबर्न टेस्ट- भारत को पहला झटका

cleanmediatoday.blogspot.com
 
मेलबर्न टेस्ट- भारत को पहला झटका 
क्लीन मीडिया संवाददाता

मेलबर्न, 27 दिसम्बर (सीएमसी) : मेलबर्न में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारत ने कंगारुओं को पहली पारी में 333 रन पर समेट दिया है. भारत की तरफ से जहीर खान ने चार जबकि उमेश यादव और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर 3 रन के निजी स्‍कोर पर हेल्‍फेंहास की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच देकर पवेलियन लौट चुके हैं.  जबकि ओपिनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग 42 रन बना कर खेल रहे है. उनका साथ दे रहे है द्रविड़ जो 20 रन बना कर खेल रहे हैं . समाचार लिखे जाने तक भारत ने कुल 67 रन बना लिए है.
कल के स्‍कोर 277/6 से आगे खेलने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को जहीर ने जल्‍द ही हैडिन के रूप में झटका दे दिया. इसके थोड़ी देर बाद ही जहीर ने पीटर सिड्डल को भी चलता कर दिया. अश्विन ने आखिर में दोनों पुछल्‍लों को पवेलियन की राह दिखाते हुए कंगारुओं को 333 के स्‍कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

No comments:

Post a Comment