News

Monday 20 February 2012

जाट आन्दोलन के कारण कई ट्रेने रद्द

cleanmediatoday.blogspot.com

जाट आन्दोलन के कारण कई ट्रेने रद्द 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

हिसार: 20 फरवरी: (सीएमसी)  हरियाणा में हिसार से करीब 15 किलोमीटर दूर रामायण गांव में रेल पटरी के समीप ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों के धरने पर बैठने के बाद रेलवे प्रशासन ने आज कुछ ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि कुछ के मार्ग बदल दिए।
जाटों ने नौकरियों में आरक्षण के लिए उन्हें ओबीसी का दर्जा दिये जाने के निर्णय में हो रहे विलंब के खिलाफ कल शाम रेल पटरियों के समीप धरना शुरू कर दिया। 
स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि कल शाम रामायण गांव के समीप समिति के 500 सदस्य धरने पर बैठ गए अतएव अगले आदेश तक कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयी जबकि कुछ के मार्ग बदल दिए गए।

No comments:

Post a Comment