News

Thursday 29 March 2012

रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं- ए के एंटनी

cleanmediatoday.blogspot.com
रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं- ए के एंटनी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 मार्च: (सीएमसी)  रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि जनरल वी.के. सिंह समेत तीनों सेना के प्रमुखों को सरकार का विश्वास हासिल है और वे अपना काम कर रहे हैं।  रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके साथ ही एंटनी ने ऐलान किया कि आर्मी चीफ की चिट्ठी लीक होने की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो करेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी डील में कहीं भी कोई शिकायत मिली, तो उसे तुरंत रद्द कर दिया जाएगा तथा साथ ही सीबीआई की सिफारिश पर हमने 6 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया है। ब्लैकलिस्ट होने वाली कंपनियों में 2 भारतीय और 4 विदेशी कंपनियां शामिल हैं।
एंटनी ने कहा कि जिसने भी प्रधानमंत्री को लिखी गई आर्मी चीफ की चिट्ठी लीक की है, वह राष्ट्रद्रोही है। कोई भी राष्ट्रभक्त ऐसा नहीं कर सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से लीक की जांच करने के लिए कहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदार शख्स के खिलाफ हमारे कानून के तहत सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment