News

Sunday 29 April 2012

Risat -1 in the final polar orbit

cleanmediatoday.blogspot.com
रिसैट-1 अंतिम ध्रुवीय कक्षा में स्थापित
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बेंगलूर: 29 अप्रैल; (सीएमसी)  इसरो ने एक बयां में कहा है कि 26 अप्रैल को प्रक्षेपित स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह रिसैट.1 को 536 किलोमीटर की उंचाई पर उसके अंतिम ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।
इसरो ने एक बयान जरी कर के कहा है कि पीएसएलवी.सी 19 ने रिसैट.1 को 470 किलोमीटर गुणे 480 किलोमीटर के ध्रुवीय कक्षा में पहुंचा दिया है। योजना के तहत 27-28 अप्रैल को रिसैट-1 की उंचाई को 536 किलोमीटर करने के लिए उपग्रह प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।
इसरो ने कहा है कि उपग्रह अब अपने अंतिम कक्षा में है और यह अच्छी स्थिति में है। आने वाले दिनों में सी बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार के विभिन्न तत्वों की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment